Neha Kakkar Rohanpreet Singh की Age में इतना बड़ा अंतर | Neha Rohanpreet Age Gap | Boldsky

2020-10-26 1

Bollywood playback singer Neha Kakkar has married boyfriend Rohanpreet Singh on Saturday 24 October. A lot of photos and videos of their wedding are going viral on social media. Neha and Rohan meet in the midst of lockdown and meanwhile the love affair between the two escalated and now turned into a bond of marriage. There is a difference of 7 years in the age of both. Her wedding photos and videos are becoming very viral on social media.Neha got married in two ceremonies on Saturday. They got married on Thursday morning and then in the evening held a Royal Celebration with friends and family. In this Royal Celebration, Neha Kakkar sang for her groom Rohanpreet. Along with this, he and his guests were also beaten up.

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शनिवार 24 अक्टूबर को शादी कर ली है। उनकी शादी की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नेहा और रोहन की मुलाकात लॉकडाउन के बीच हुई और इस बीच दोनों के प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा और अब शादी के बंधन में तब्दील हो गया। दोनों की उम्र में 7 साल का अंतर बताया जाता है। उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नेहा ने शनिवार को दो सेरेमनी में शादी की। गुरूवार सुबह उन्होंने ब्याह रचाया और फिर शाम को दोस्तों और परिवारवालों के साथ रॉयल सेलिब्रेशन किया। इस रॉयल सेलिब्रेशन में नेहा कक्कड़ ने अपने दुल्हे रोहनप्रीत के लिए गाना गाया था। इसके साथ ही उनके और बाकी मेहमानों के साथ ठुमके भी मारे।

#NehaKakkarRohanpreetSinghAgeGap #NehuDaViah